GK Trick – भारत के राष्ट्रपति (President of India)
GK Trick – भारत के राष्ट्रपति (President of India)
नमस्कार दोस्तो,आज आपको भारत के राष्ट्रपतियों को क्रम से याद रखना एक शार्ट कट ट्रिक बताने जा रहा हु जिसके द्वारा आप ! भारत के राष्ट्रपति की List को क्रम आसानी से याद रख सकते है जिससे कि आपको President of India की List आसानी से याद हो जायेगी !!
GK Trick –
” राजू की राधा ने जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी को जेल में भेजा ,
तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा और प्रणब को निकला “
राजू– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
राधा– डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)
जाकर– डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)
गिरी– वाराहगिरि वेंकट गिरि (Varahgiri Venkat Giri)
फखरूद्दीन– फखरूद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)
रेड्डी – नीलम संजीवा रेड्डी (Nilam Sanjeeva Reddy)
जेल– ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh)
रमा– रमाशंकर वेंकट रमण (R. Venkat Raman)
शंकर– डॉ शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)
नारायण – के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan)
कलम – डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A. P. J. Abdul Kalam)
प्रतिभा – प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil)
प्रणव – प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukharji)
दोस्तो आप मुझे Facebook पर Follow कर सकते है यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook, whatsapp और social साइट पर Share अवश्य करें ! और कमेंट करके के बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी जरूर बताइये आपके सुझाव मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी
MY FACEBOOK PAGE :- https://www.facebook.com/www.indiagk.in/
No comments:
Post a Comment