GK Tricks – अनुच्छेद -19 में दी गई 6 तरह की स्वतंत्रताऐं - GK Trick

Latest

BANNER 728X90

Tuesday, 20 March 2018

GK Tricks – अनुच्छेद -19 में दी गई 6 तरह की स्वतंत्रताऐं



GK Tricks – अनुच्छेद -19 में दी गई 6 तरह की स्वतंत्रताऐं

Article 19 of Indian Constitution


दोस्तो आज में आपको  संविधान के अनुच्छेद 19 में 6 तरह की स्वतंत्रताओं का उल्लेख है ,जिसे  याद करने की ट्रिक में आपको बताने जा रहा हु ! आपको बता दें कि मूल संविधान में 7 तरह की स्वतंत्रताओं का उल्लेख था , अब सिर्फ 6 हैं ! ( अनुच्छेद 19 (F) में दिया गया संपत्ति का अधिकार 44 वां संबिधान 1978 के द्वारा हटा दिया गया ! जो अब मूल सविधान में नहीं हे  )

GK Tricks
बोस संग आना  जाना  और बस व्यापार करना
Explanation
वो                         19 (A) बोलने की आजादी
                          19 (B) सभा की आजादी
संग                        19 (C) संघ बनाने की आजादी
आना  जाना          19 (D)  पुरे देश मेँ आने जाने की    आजादी
बस                         19 (E) पुरे देश मेँ  बसने  की/रहने की आजादी       
व्यापार                    19 (G) कोई भी व्यापार एवं  जीविका की आजादी

दोस्तो आप मुझे Facebook पर Follow कर सकते है यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook, whatsapp  और social  साइट पर Share अवश्य करें ! और  कमेंट करके  के  बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी जरूर बताइये आपके सुझाव मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी

No comments:

Post a Comment